कुमारसैन में धूल फांक रही एसडीएम की गाड़ी

वाहन न होने से अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य निपटाने में आ रही परेशानी

कुमारसैन – उपमंडल कुमारसैन में मार्च माह से उपमंडलाधिकारी का सरकारी वाहन शोपीस बनकर एसडीएम कार्यालय के बाहर पार्किंग में खड़ा है। वाहन न होने के कारण प्रशासनिक कार्यों को निपटाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपने निजी वाहनों में जाने को विवश है। आपातकाल और अन्य जरूरी कार्यो के लिए प्रशासन को गाड़ी की आवश्यकता होती है लेकिन बिना वाहन के अधिकारी न तो दूरदराज के क्षेत्रों में दौरा कर सकते हैं और न ही आपातकाल में फौरन मौके पर पहुंच सकते हैं। एसडीएम कुमारसैन को आबंटित (एचपी 06-0002) नंबर की बोलेरो गाड़ी 2007 का मॉडल है जो कि 12 साल पुरानी हो चुकी है जिसकी दशा अब दयनीय है जिस कारण से इस गाड़ी को ड्राइवर ने मार्च माह से कार्यालय के बाहर पार्क कर रखा है। सेब सीजन चरम पर है कींगल से लेकर शिलारू तक एनएच पांच पर सेब मंडियों के आसपास हर रोज जाम की स्थिति रहती है, यहां पर साफ-सफाई सहित शौचालय पेयजल की दिक्कतें पेश आ रही हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी अगर समय समय पर मौके का मुआवना करते हैं तो समस्याएं कम हो सकती हैं लेकिन बिना वाहन के अधिकारियों को आने जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।