कुराहं में कूड़ा गिराने पर भड़के ग्रामीण

By: Sep 25th, 2019 12:30 am

भरमौर एनएच पर कूड़ा संयंत्र के गेट पर जमकर लगाए नारे, नगर परिषद के खिलाफ खोला मोर्चा

 मैहला –भरमौर एनएच पर कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में जनविरोध के बावजूद नगर परिषद के कूड़ा गिराने के खिलाफ  ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को गुस्साए ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र के गेट पर ताला जड़ते हुए जमकर नारेबाजी की। इस विरोध-प्रदर्शन की भनक लगते ही एसडीएम कार्यालय से स्टाफ  ने जाकर गुस्साए ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि दोबारा यहां कूड़ा नहीं गिराया जाएगा। इसके बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो पाया और कूड़ा संयंत्र के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने घर वापसी की राह पकड़ी। उल्लेखनीय है कि कूड़ा संयंत्र कुरांह में कूडे़ का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन न होने से गंदगी के ढेर लगने से आसपास की पंचायतों का जीना मुहाल होकर रह गया था। ग्रामीणों के विरोध के चलते अरसे तक कुरांह कूड़ा संयंत्र बंद रहा। मगर अब अचानक नगर परिषद ने दोबारा से लोगों के विरोध के बावजूद यहां कूड़ा गिराना आरंभ कर दिया है, जिसका पिछले कुछ समय से आसपास की पंचायतें विरोध कर रही थी। इसी बीच मंगलवार को नगर परिषद के वाहन द्वारा कूड़ा संयंत्र में कूड़ा गिराने की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्रित हो गया। ग्रामीणों ने कूड़ा संयंत्र पर ताला जडने के साथ ही नारेबाजी आरंभ कर दी। इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण होकर रह गया। हालांकि बाद में प्रशासन की और से एक टीम ने मौके पर पहंुचकर किसी तरह ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत किया। उधर, मैहला पंचायत के उपप्रधान मनोज जसरोटिया ने बताया कि अगर दोबारा यहां कूड़ा- कर्कट गिराया, तो आसपास की पांच पंचायतों के लोग लामंबद होकर नगर परिषद के खिलाफ  आंदोलन छेड़ देेंगे। उन्होेंने कहा कि जल्द इस मसले को डीसी से मुलाकात कर ग्रामीणों का पक्ष भी रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App