कुल्लवी-किन्नौरी नाटियों पर थिरका भूमतीर

सायर मेले के समापन पर चला सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर, संतोष जोशी रहे स्टार कलाकार

कुल्लू -लगघाटी के भूमतीर गांव में दो दिवसीय सायर मेला संपन्न हुआ। वहीं देवता के कारदार मेहर चंद ने बताया कि हुरूगू नारायण के आगमन से इस मेले का शुभारंभ किया जाता है। उन्होंने बताया कि मेला दो दिन तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मेले के समापन अवसर पर गांव के पूर्व प्रवक्ता रोशन लाल ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं शिवा युवक मंडल द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत कुल्लवी परंपरा के अनुसार किया गया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान राहुल ने मुख्यातिथि को कुल्लवी टोपी, मोमंेटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोगों के मनोरंजन के लिए शिवा युवक मंडल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा कुल्लवी नाटी, पंजाबी गिद्दा, किन्नौरी नृत्य व नॉन स्टॉप नाटियां प्रस्तुत की गईं। वहीं महिला मंडल द्वारा भी लोक नृत्य किया गया, जिसे दर्शकों की खूब वाहवाही मिली। कार्यक्रम के दौरान लाल सिंह द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किए गए। वहीं स्थानीय गांव के युवा डीआरजी ने पहाड़ी मुंडा पॉप सांग गाकर खूब वाहवाही लूटी। वहीं स्टार कलाकार संतोष जोशी ने भी कुल्लवी व फिल्मी गीत प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए युवक मंडल को दस हजार की राशि भी प्रदान की।