कुल्लवी शॉल व टोपी पर फिदा हुआ पेरिस

कुल्लू -कुल्लू शॉल को दुनिया में पहचान दिलाने वाली भुट्टिको सहकारी सभा पेरिस में चल रही अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग ले रही है, जहां भुट्टिको द्वारा  तैयार किए जा रहे कुल्लू शॉल, स्टोल, मफलर, व टोपियों तथा अन्य हथकरघा व हस्तशिल्प उत्पादों को प्रर्दशित किया गया है, जिसे विदेशी ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सभा की ओर से भुट्टिको एक्सपोर्ट सलाहकार शिवानी ठाकुर व एक्सपोर्ट प्रोमोशन अधिकारी दिनेश ठाकुर पेरिस प्रदर्शनी में सभा उत्पादों की प्रदर्शनी में भाग ले रहे हंै। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पेरिस प्रदर्शनी में सभा ने भाग लेकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। सभा के अध्यक्ष व पूर्व बागबानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि भुट्टिको में बनने वाले उत्पादों की गुणवत्ता ने देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि पेरिस प्रदर्शनी में सभा उत्पादों को ग्राहकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसके लिए सभा प्रबंधक, बुनकरों, कर्मचारियों व अधिकारी व समस्त बुनकर समाज बधाई का पात्र है। उन्होंने बताया कि सभा इस प्रर्दशनी में हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल, वूल एंड वूलन एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से गत आठ वर्षों से निरंतर भाग ले रही है। सभा इसी वर्ष रूस में भी अपनी प्रदर्शनी लगाकर अपने विदेशी ग्राहकों के बाजार को बढ़ाएगी। सभा की ओर से इस प्रदर्शनी में सभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर व मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर भाग लेंगे।