कुल्लू अस्पताल के बाहर गरजे मजदूर

कुल्लू –क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सरेआम श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है और मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। यहां काम कर रहे मजदूरों को छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है और जो मजदूर वेतन की मांग करता है उस के साथ मारपीट कर काम करवाया जा रहा है। इसके विरोध में गुरुवार को कुल्लू अस्पताल के प्रांगण में सीटू कार्यकर्ताओं के साथ मजदूरों ने भी अपना रोष प्रकट किया है। के बैनर तले इन मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया और अस्पताल प्रशासन को एक मांग पत्र भी सौंपा है। मजदूर राजकुमार ने कहा कि इस मांग पत्र में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करनाए न्यूनतम वेतन लागू करनाए मजदूरों को मासिक वेतन महीने की 10 तारीख तक देना आदि कई मांगे रखी गई हैं। मजदूरों ने कहा कि  उनकी मांगों को अगर माना नहीं गया तो आने वाले दिनों में सीटू जिला में एक बड़ा आंदोलन करेगी। सीटू कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि जिन मजदूरों के साथ मारपीट की गई है उनका वेतन भी जल्द से जल्द दिया जाए व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।