कुल्लू की झोली में डाले चार मेडल

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

कुल्लू – जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सलोह में आयोजित अंडर-14 छात्रा वर्ग राज्य स्तरीय मेजर/माइनर प्रतियोगिता में जिला कुल्लू की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। कुल्लू की छात्राओं के पंच जब सलोह में जूडो फील्ड में बरसे तो हर किसी दर्शक के होश पाख्ता हो गए। छात्राओं ने ऐसे पंच मारे कि जूडो में चार मेडल अपने जिला की झोली में डाल दिए। एडीपीईओ कुल्लू नरेंद्र कुमार ने बता कि जिसमें दो सिल्वर और दो ब्रांज मेडल जीते हैं। मार्चमास्ट में कुल्लू जिला की टीम फर्स्ट रनरअप रही है। यह जिला कुल्लू के लिए गौरव की बताया है। इस दौरान जूडो कोच बालकृष्ण, करतार,विनय ठाकुर, अनिल राणा, शांता कुमार, बंधु गुप्ता, रीता देवी, प्रकाश चंद, ज्ञान प्रकाश और बुधराम, निका राम आदि मौजूद रहे। कोचों के नक्शे कदमों पर चलकर छात्रा खिलाडि़यों ने कुल्लू जिला का नाम रोशन किया है। एडीपीओ कुल्लू ने बताया कि पहली अक्तूबर से चार अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नालागढ़ में राज्य स्तरीय छात्रा वर्ग मानइर गेम्ज होगी। 30 सितंबर को कुल्लू से टीम रवाना होगी। वहीं, छात्राओं की उपलब्धि पर जिला कुल्लू  के शिक्षक वर्ग ही नहीं बल्कि छात्र-छात्रा खिलाड़ी भी बेहद खुश हैं। शिक्षा उपनिदेशक उच्च बलवंत सिंह ठाकुर ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में चार मेडल जीतने पर छात्राओं के साथ-साथ एडीपीईओ और सभी कोचों को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App