कुल्लू पुलिस ने मंडी में दबोचे चोर नकदी-गहनों पर किया था हाथ साफ

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

कुल्लू –जिला कुल्लू के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सेंधमारी की घटनाओं में आखिर पुलिस ने शातिरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिश शुरू कर दी है। चोरों से पुलिस ने लाखों की नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद कर दिए हैं। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है। एसपी ने बताया कि हाल ही में काइस और कलैहली में दो सेंधमारी की घटनाओं में कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम  में हैड कांस्टेबल राजेश, अमर, अजय, सुरेश, संजय द्वारा चारों आरोपियों को मंडी जिला में अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो घटनों में चुराए गए जेवरात और आभूषण को रिकवर कर लिया है। दोनों चोरी की घटनाओं में नाबालिग शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने इस चोरी मामले में  राहुल और सूरज को गिरफ्तार किया है। वहीं, कुल्लू थाने के अंतर्गत आते काइस क्षेत्र में हुई चोरी की वारददात को भी पुलिस ने सुलझा दिया है।  पुलिस ने इस चोरी मामले में बलविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस ने दो चोरी मामले में तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App