कुल्लू में आफत की बारिश

By: Sep 23rd, 2019 12:30 am

लगघाटी में आधे घंटे में तबाही, रास्ते-स्ट्रीट लाइट-फसलों को हुआ नुकसान

कुल्लू-पिछले दो-तीन दिनों से लगातार जिला कुल्लू के मौसम में बदलाव आ गया है। जिला में बारिश शुरू हो गई है।  वहीं, हर दिन शाम के दौरान हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।  लगघाटी में मात्र आधा घंटे हुई बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। लगघाटी के भुट्टी गांव में लोगों की फसलें बारिश की भेंट चढ़ गईं। खेतों में मक्की और टमाटर की फसल तहस-नहस हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। क्षेत्रवासी सुंदर सिंह और संजीव ने कहा कि आज तक इस प्रकार का रौद्र रूप बारिश का नहीं देखा, जिससे इतना बड़ा नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि  30 मिनट के बीच हुई बारिश ने भुट्ठी गांव में मक्की, टमाटर और सेब की फसल को तबाह कर डाला है। जिससे किसान-बागबानों को तगड़ा झटका लग गया है। उन्होंने कहा कि बारिश के बीच हुई ओलावृष्टि ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जो लोगों का सर्दी का कोटा था वह पहले ही नष्ट हो गया।  ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कृषि और बागबानी विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर बारिश की भेंट चढ़ी फसल का आंकलन करें और किसान-बागबानों को नष्ट हुई फसल का मुआवजा प्रदान किया जाए। वहीं, कई जगह डंगे भर ध्वस्त हो चुके हैं। गांव में जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी वह भी बारिश की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। स्कूल को जाने वाले रास्ते को काफी नुकसान पहुंचा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App