कुल्लू में कहीं नहीं दिखनी चाहिए गंदगी

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के चलते उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कुल्लू  –अंतरराष्ट्रीय उत्सव दशहरा शुरू होने के लिए करीब 23 दिन शेष हैं। ऐसे में तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। दिन-रात काम किया जा रहा है।  इस बार शहर की साफ-सफाई व टै्रफिक व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है। शहर की साफ-सफाई को लेकर उपायुक्त ने शुक्रवार को नगर परिषद के साथ  बैठक कर उन्हें हिदायत दी है कि समय पर घरों से कचरा लिया जाए, ताकि कहीं पर गंदगी के ढेर न दिखें। नगर परिषद के साथ चली करीब तीन घंटे तक की बैठक में उपायुक्त ने अन्य कार्यों को लेकर भी सारी जानकारी ली।  उन्होंने अमृत योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समय रहते दशहरे के सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि दशहरा कुल्लवी संस्कृति की पहचान है।  उपायुक्त ने शहर को साफ-सुथरा रखने को लेकर व लोगों को जागरूक करने के लिए निजी संस्थाओं से भी सहयोग देने की बात कही है। 

रघुनाथ नगरी में तैयारियां शुरू

दशहरे को लेकर भगवान रघुनाथ जी के स्थायी शिविर में दशहरे की तैयारियां इन दिनों जोरशोर से चल रही हैं। रघुनाथ जी के सेवक व पुजारी उनके शृांगार के सभी वस्त्रों को नए सीरे से तैयार कर रहे हैं। वहीं, दशहरे में भक्तों को दी जाने वाली डोरी को भी इन दिनों रंगा जा रहा है। साथ अन्य तैयारियां भी चल रही हैं। ऐसे में इन दिनों रघुनाथ जी के दरबार में सेवकों का तांता लगा हुआ है।