कुल्लू में ‘सही पोषण-देश रोशन’ 

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

कुल्लू-पोषण अभियान के तहत रविवार को कुल्लू में सही पोषण देश रोशन का संदेश देने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस जागरूकता रैली को उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने रथ मैदान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।    यह रैली रथ मैदान से कालेज गेटए क्षेत्रीय अस्पताल, उपायुक्त कार्यालय और ढालपुर चौक होते हुए वापस रथ मैदान में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में कुपोषण की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने तथा आम लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए देश भर में सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों तथा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों विशेषकर छोटे बच्चों तथा महिलाओं के दैनिक आहार का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। पौष्टिक एवं संतुलित आहार से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। साइकिल रैली में लगभग 70 बच्चों और युवाओं ने भाग लिया। इस आयोजन में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डा. गौरव भारद्वाज, उनके ईको क्लब और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App