कुश्ती में अकबर खान ने जीता कांस्य पदक

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

बद्दी – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय इंदौरा जिला कांगड़ा में करवाई गई अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में बरोटीवाला महाविद्याल के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र अकबर खान द्वारा कांस्य पदक जीतने पर बरोटीवाला महाविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्रचार्या डाक्टर रजनी बालिया ने बताया कि अकबर खान के अलावा इस कुश्ती प्रतियोगिता में महाविद्यालय के दो छात्रों सुखविंद्र सिंह व देवेंद्र सिंह ने भी उम्दा प्रर्दशन किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा का शिक्षक भी उपलब्ध नहीं है व न ही अभ्यास हेतु उचित साधन व सुविधाएं उपलब्ध है। बावजूद इसके उपरोक्त तीनों छात्रों ने उम्दा प्रर्दशन कर एक कांस्य पदक महाविद्यालय को दिया, जिसके चलते महाविद्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सहायक प्रोफेसर कृष्णा प्रकाश संयोजक सहपाठय क्रम गतिविधियां समिति व समिति के सदस्यों की भी सराहना की, जिन्होंने उपरोक्त छात्रों की प्रतिभा में निखार लाने इस प्रकार के प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि छात्रों की खेल प्रतियोगिताओं में रुचि को देखते हुए विषय विशेषज्ञ के रूप में शारीरिक शिक्षा के पद को भरने की मांग भी उच्च शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश को भेजी है, ताकि उच्च प्रशिक्षण के द्वारा छात्रों की छिपी प्रतिभा को निखारा जा सके । वहीं कांस्य पदक जीतने बाले अकबर खान का कहना है कि मेरा उद्देश्य महाविद्यालय व प्रदेश के गोल्ड मेडल हासिल करना था। उन्होंने बताया कि अगली बार वो इससे भी अधिक मेहनत करेगा व गोल्ड मेडल हासिल करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App