कुश्ती में पंजगाईं स्कूल की बादशाहत कायम

जुखाला –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंजगाईं के होनहार पहलवानों ने 11वीं बार राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा में ट्रॉफी जीतकर बिलासपुर का नाम ऊंचा किया है।  होनहार छात्रों ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और चार रजत पदक अपने नाम किए। बिलासपुर जिला को 11वीं बार ट्रॉफी प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। 13 से 16 सितंबर तक कुल्लू के ढालपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में डीपीई जगदीश कुमार के मार्गदर्शन व नेतृत्व में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शिवम ने 61 किलोग्राम प्रवीण ने 70 किलोग्राम तथा निशांत ने 79 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर  स्वर्ण पदक अपने नाम किए तथा प्रतीक 57 किलोग्राम, दीपक 65 किलोग्राम, गौरव 52 किलोग्राम तथा अतुल 100 किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किए। इसी प्रकार 11वीं बार जिला बिलासपुर को कुश्ती प्रतियोगिता की ट्रॉफी प्रदान करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। अब यह होनहार सात छात्र दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। मंगलवार को विद्यालय में पहुंचने पर इन छात्र पहलवानों व जगदीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत प्रधान सुशील कुमार, एसएमसी प्रधान छोटा राम ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री गुप्ता व समस्त प्रवक्ता एवं अध्यापक तथा छात्र-छात्राओं ने ढोल नगाड़ों के साथ इन पहलवानों का भव्य स्वागत किया। विद्यालय में आयोजित एक शानदार समारोह में इन होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अश्विनी गुप्ता  ने इस शानदार उपलब्धि पर डीपीई जगदीश कुमार व सभी छात्रों को अभिभावकों व क्षेत्रीय जनता को भी हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक व एसएमसी कार्यकारिणी सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि विशेष तौर पर उपस्थित थे। स्मरणीय है कि विगत ं11 वर्षों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंजगाईं के होनहार पहलवान राज्य स्तरीय ट्रॉफी अपने नाम करते रहे हैं। इसमें जगदीश कुमार डीपीई का बहुमूल्य योगदान रहा है। इनके मार्गदर्शन में क्षेत्र के छात्र विगत कई वर्षों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन करते रहे हैं।