केंद्रीय विश्वविद्यालय में टूरिज्म इंडस्ट्री पर मंथन

धर्मशाला –प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के ट्रेवल एंड टूरिज्म विभाग द्वारा शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स मौके पर विश्वविद्यालय के उपकुलपति डा. हंसराज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग से जुड़े सभी मुख्य व्यवसायी भी मौजूद रहे। जिनमें मोहित बेदी, तरसेम जरियाल, सोनाली भाटिया, कार्तिक शर्मा, अमित कटोच, पंकज बंसल व आईना रैना आदि शामिल रहे। इन सभी व्यवसायियों ने अपने अपने अनुभवों को कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों के साथ बांटा। इसके बाद  विभाग अध्यक्ष डा. सुमन शर्मा और अरुण भाटिया ने मुख्यातिथि डा. शर्मा को समृति चिन्ह हिमाचली टोपी व पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी व्यवसायियों को स्मृति चिन्ह व पौधा देकर सम्मानित किया।  अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर हंसराज शर्मा और व्यवसायियों द्वारा मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए।