केयरमैक्स अस्पताल में सैकड़ों मरीजों की जांच

By: Sep 24th, 2019 12:02 am

जालंधर – केयरमैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा हृदय, रीड की हड्डी, घुटने तथा कूल्हे के जोड़ों का मुफ्त जांच कैंप गुरुनानक मिशन चौक केयरमैक्स अस्पताल में लगाया गया। इस दो दिवसीय मेगा कैंप में तकरीबन 700-800 मरीजों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस कैंप में विशेषज्ञों डाक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस कैंप में मरीजों के मुफ्त एक्स-रे, मुफ्त हृदय रंगीन स्कैनिंग की गई। अस्पताल के प्रमुख डा. रमन चावला ने बताया कि इस दो दिवसीय कैंप में जितने भी मरीज आए हैं, उनका इलाज बहुत ही रियायती दरों पर किया जाएगा। अंत में उन्होंने कहा कि केयरमैक्स अस्पताल भविष्य में भी ऐसे कैंपों का आयोजन करता रहेगा, जिससे मरीजों को रियायती दरों पर अपना इलाज करवाने का फायदा मिलता रहेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App