केस निपटाने के लिए पैसे ऐंठता धरा

By: Sep 17th, 2019 12:30 am

विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा रानीताल का ग्रामीण

धर्मशाला – जिला कांगड़ा में भ्रष्टाचार और रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को विजिलेंस नॉर्थ जोन धर्मशाला ने कांगड़ा के रानीताल में स्थानीय निवासी मेहर सिंह राणा को पुलिस केस निपटाने के बहाने शिकायतकर्ता से सात हज़ार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं, आरोपी पहले ही शिकायतकर्ता से 20 हज़ार रुपए वसूल चुका था। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति पर पुलिस थाना में केस चल रहा था। इसकी एवज में मेहर सिंह राणा ने शिकायतकर्ता से केस निपटाने के लिए पुलिस अधिकारी को पैसे देने की बात कहकर पहले 20 हज़ार रुपए ऐंठ लिए। साथ ही हज़ारों रुपए की और मांग रखी। जब शिकायतकर्ता को इस बात की भनक लगी, तो उसने विजिलेंस थाना धर्मशाला में मामले की शिकायत की। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने इंस्पेक्टर चमन और कुलदीप के नेतृत्व में जाल बिछाया। सोमवार को टीम ने आरोपी को सात हज़ार रुपए नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ अंडर सेक्शन सात ए पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उधर, विजिलेंस नॉर्थ जोन धर्मशाला के एसपी आईपीएस अरुल कुमार ने बताया कि रानीताल के मेहर सिंह राणा को सात हज़ार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले ही 20 हज़ार रुपए रिश्वत के रूप में ऐंठ चुका था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App