कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का जश्न जारी, सेंसेक्स में 1300 अंकों की तेजी

By: Sep 23rd, 2019 12:15 pm

कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का जश्न जारी है। शेयर बाजार सोमवार को फिर बड़े उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंक्सस 829.38 अंकों के छलांग के साथ 38,844 पर खुला और कुछ ही पलों में तेजी 1000 अंकों को पार कर गई। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 268 (2.79%) अंक उछल 11,542.70 पर कारोबार की शुरुआत की।सत्र के शुरुआती कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स में 1300 अंकों तक की तेजी देखी गई, निफ्टी भी 11,600 के पार चला गया। आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एलऐंटी, एक्सिस बैंक और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 5 पर्सेंट से ज्यादा तेजी रही। हालांकि, एक बार फिर आईटी के शेयरों में कमजोरी रही। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 35.78 करोड़ रुपये की लिवाली की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App