कोठी में ‘तेरी आखयां का यो काजल’

सिसरी मेले की सांस्कृतिक संध्या में राकेश शर्मा-अंजना लाविश और रजनी सकलानी ने मचाई धूम

आनी –खंड की ग्राम पंचायत कराड के गांव कोठी में चल रहे प्राचीन सिसरी मेले की सांस्कृतिक संध्या में कुल्लू व लाहुल के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से खूब धूम मचाई। सांस्कृतिक संध्या में बंजार के मशहूर लोक गायक राकेश शर्मा ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत शिव भजन मेरा भोला भंडारी..से की। उसके बाद हिंदी गाने तेरी आखयां का यो काजल..हाए हाए नी कुडि़यां शहर दियां, चल हट जा पाछे ..तुम तो ठहरे परदेशी के अलावा सैंज म्हारे होटला..आदि गीतों से दर्शकों को खूब नचाया। वहीं जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की लोक गायिका अंजना लाविश के मंच पर आते ही दर्शकों से खचाखच  भरा पंडाल सीटियों से गूंज उठा। अंजना  लाविश ने अपनी मधुर आवाज से लाहुली गीतों के अलावा हामे लागा तेरै दांदो रा..सहित पहाड़ी गीतों की झड़ी लगाकर संध्या में खूब धूम मचाई।  जबकि कुल्लू की लोक गायिका रजनी सकलानी ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को खूब नचाया। सांस्कृतिक संध्या में लोक निर्माण उपमंडल आनी के एसडीओ केएल सुमन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी की ओर से रफ्तार ठाकुर ने उन्हें टोपी, बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस मौके पर उनके साथ युवक मंडल प्रधान प्रताप ठाकुर, प्रधान वंती देवी, अधिवक्ता राजेश ठाकुर, डोला सिंह, दीपक, नटवर लाल तथा पोविंद्र चौहान सहित मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।