कोहला में ब्यास में डूबा कालेज का छात्र

By: Sep 16th, 2019 12:30 am

पैर फिसलने से हुआ हादसा, गर्मी से निजात पाने के लिए दोस्तों संग नदी में नहाने आया था अभागा

नादौन-नादौन के साथ लगती कोहला पंचायत में औद्योगिक क्षेत्र के निकट एक कालेज छात्र की ब्यास नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता चलते ही ग्रामीण देर सायं तक युवक को ढूंढते रहे, परंतु एसडीएम नादौन की सूचना पर प्रशिक्षित गृहरक्षकों की टीम ने युवक के शव को ढूंढा। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय ऋतिक पुत्र संतान सिंह निवासी बाग कोहला दोपहर के समय अपने दोस्तों के साथ घर में व्यायाम करने के लिए पोल लगा रहा था। करीब 12 बजे गर्मी के कारण घर के निकट ही ब्यास नदी में नहाने चले गए। उसके दोस्तों ने बताया कि नहाने के दौरान अचानक ऋतिक का पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया। युवकों की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देर शाम तक युवक की तलाश की, परंतु सफलता नहीं मिली। वहीं, एसडीएम की सूचना पर गृहरक्षक प्रशिक्षण केंद्र में दोहराई शिविर में भाग ले रहे प्रशिक्षित जवानों ने युवक को ढूंढने के प्रयास आरंभ किए। कुछ समय बाद घटनास्थल के निकट ही युवक का शव बरामद कर लिया गया। इस दौरान एसडीएम धीमान भी मौका पर उपस्थित रहे। युवक अपने माता-पिता सहित कोहला में अपने नैनिहाल में रहता था और स्थानीय डिग्री कालेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। शव मिलते ही मौका पर परिजनों की चीखों पुकार की आवाजें आने लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एसडीएम डीआर धीमान ने बताया कि परिजनों को 20,000 बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App