क्विज कंपीटीशन में गांधी सदन अव्वल

By: Sep 26th, 2019 12:28 am

उदयपुर स्कूल में प्रतियोगिताओं के दौरान होनहारों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

चंबा –नेहरू युवा केंद्र चंबा की ओर से राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला उदयपुर स्कूल में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा दिवस तथा दीनदयाल उपाध्याय की जयंति बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू के उपप्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह जसरोटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जेबीटी प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अमित कश्यप ने पहला, जीतो कुमारी ने दूसरा और अंजलि व अंजु कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जेबीटी प्रशिक्षुओं व पाठशाला स्टाफ  के मध्य आयोजित कुर्सी दौड़ में उदयपुर पाठशाकला की अध्यापिका मंजूषा गर्ग ने पहला और जीतो कुमारी ने दूसरा स्थान पाया। क्विज कंपीटीशन में गांधी सदन पहले, सुभाष सदन दूसरे और भगत सिंह सदन तीसरे स्थान पर राह।  जितेंद्र सिंह जसरोटिया ने स्वयंसेवियों तथा जेबीटी प्रशिक्षुओं को स्वच्छता तथा पोषण अभियान के बारे में बताया। उन्होंने साथ ही दीनदयाल उपाध्याय के जयंति की शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र चंबा के स्वयंसेवी मनोज कुमार नैयर, पंकज शर्मा तथा पुष्पा कुमारी के अलावा रूलर डिवेलपमेंट सोसासटी के सचिव ओमप्रकाश तथा शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू के प्राध्यापक रविंद्र कनवर, डा. कविता बिजलवान और जेबीटी प्रशिक्षु अरविंद, अविनाश, अनु, अनुराधा, रिंकी, चेतना, भूपेंद्र, अविनाश, अशोक, सपना, नीता, आशा, चीनू, आशा किरण, अंजलि, अर्चना, चंचला, डोली कुमारी व चैन आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App