खड्ड बनी नौणधार डिभरी-भावत सड़क

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

मार्ग पर गिरे ल्हासे, गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

रिवालसर -बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिध्याणी के ग्रामीणों की परिवहन सुविधाओं को लेकर चार वर्ष पूर्व बनी नौणधार-डिभरी-भावत चार किलोमीटर सड़क बदहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह ल्हासे गिरे हुए हंै। मार्ग बुरी तरह से उखड़ चुका है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों का साम्राज्य हो चुका है, जिससे सड़क अब नाले के रूप में तबदील हो गई है। मार्ग पर वाहन चलाना हादसे को न्यौता देने के समान है। गांव के दुनी चंद, रिंकू, चमन लाल, दिनेश कुमार, लेखराज, श्याम लाल, मोहन लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया की सड़क मार्ग की दुर्दशा को लेकर कई बार विभाग का दरवाजा खटखटाया जा चुका है, मगर विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क की खस्ताहाल व दयनीय स्थिति के चलते सड़क वाहनों की आवाजाही महीनों से बंद है।  दोपहिया वाहन भी रगड़ घसीट कर निकालना पड़ रहे हैं। सड़क बनने के बाद विभाग ने न तो पानी की निकासी के लिए नालियां बनाना जरूरी समझा और न ही सोलिंग बिछाई गई। वर्तमान हालात यह है की सड़क सुविधा होने के बावजूद बीमार लोगों को पालकियों में उठाकर अस्पताल लाना ले जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने  सड़क मार्ग की मौजूदा हालत की दशा सुधारने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। लोक निर्माण विभाग उपमंडल रिवालसर के सहायक अभियंता राम सिंह जम्वाल ने बताया कि बरसात के कारण सड़क मार्ग में बाधा उत्पन्न हो गई थी, जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क को खोलने का कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App