खनन माफिया ने रातोंरात खोद डालीं खड्डें

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

 

भोरंज-उपमंडल भोरंज के तहत पड़ने वाली सीर खड्ड व चैंथ खड्ड में धड़ल्ले से दिन-रात खनन हो रहा है तथा ट्रैक्टर चालक बेखौफ  इन खड्डों में खनन को अंजाम दे रहे हैं। ये लोग दिन-रात खड्डों में खनन कर चांदी कूट रहे हैं। इससे लगातार खड्डों का जलस्तर नीचे गिर रहा है। पहले खड्डों से कूहलों में पानी ले जाकर खेतों में सिंचाई की जाती थी तथा खड्डों के किनारे घराट इत्यादि भी चलाए जाते थे, परंतु खनन माफिया ने खड्डों से रेत, बजरी व पत्थर निकाल-निकाल कर खड्डों का जलस्तर कम कर दिया है। इससे पिछले दो वर्षों से बरसात में खड्डों का बहाव भी अवैध खनन से अपना रास्ता छोड़ उपजाऊ जमीन को बहा रहा है तथा रिहायशी इलाकों में पानी घुस रहा है और करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। फिर भी ये खनन माफिया बेखौफ  खनन को अंजाम दे रहे हैं। खड्डों के किनारे बसे गांव के लोग जब भी खनन का विरोध करते हैं तो ये खनन माफिया के लोग आंखंे दिखाते हैं और ऊंची पहुंच की बात करने पर विरोध करने वालों को धमकाते हैं। सीर खड्ड मंडी व हमीरपुर की सीमा पर होने से आलाधिकारी भी दूसरे जिला का एरिया होने से पल्ला झाड़ लेते हैं और अवैध खनन करने वाले बेखौफ खनन को अंजाम देते हैं। यहां तक कि एक वर्ष पूर्व जाहू व भोरंज पुलिस तथा एसडीएम भोरंज ने दर्जनों ट्रैक्टर भी खनन करते हुए पकड़े, परंतु बाद में ये सब जुर्माना देकर छूट जाते हैं और फिर खनन को अंजाम देते हैं। इससे कई पेयजल योजनाओं और प्राकृतिक स्रोतों का जलस्तर नीचे गिर रहा है और पानी की किल्लत सामने आने लगी है। ग्रामीणों में बलवीर, सूरज, पवन, राजकुमार, चमन, राकेश, मनोज कुमार, मीरां देवी, धमरोल प्रधान विजय कुमार, अश्वनी कुमार, राम कुमार, विनय, राज कुमार, सुरेश कुमार, दिनेश भाटिया, देशराज, इंद्र राम, प्रेम चंद, ज्ञान चंद इत्यादि ने पुलिस विभाग व् एसडीएम भोरंज से खनन माफिया के खिलाफ  शिकंजा कसने और नियमित अभियान चलाने की मांग की है व ट्रैक्टर चालक को अवैध खनन करने पर कम से कम 50 हजार जुर्माना किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App