खराब रिजल्ट पर भड़की एनएसयूआई

स्थानीय वल्लभ कालेज की इकाई ने फर्स्ट ईयर के फेल हुए छात्रों को मांगे ग्रेस मार्क्स

मंडी –वल्लभ कालेज मंडी में एनएसयूआई  इकाई  ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा देरी से रिजल्ट घोषित करने पर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद वल्लभ कालेज प्राचार्य राकेश शर्मा के माध्यम से प्रदेश यूनिवर्सिटी को ज्ञापन भेजा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सिद्धांत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कमियों के चलते यह धरना दिया गया। इस धरने का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रथम वर्ष के छात्रों का रिजल्ट जो विश्वविद्यालय ने इतनी देरी से निकाला है,  उसको समय रहते निकलना चाहिए था, ताकि स्टूडेंट्स का दूसरा साल खराब न हो। इसके अलावा जितने भी छात्र इस सत्र में फेल  हुए हैं, वे सभी तीन से चार नंबरों की वजह से फेल हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इकाई मंडी चाहती है की जो स्टूडेंट्स फेल हुए हैं, उन स्टूडेंट्स को पांच नंबर ग्रेस मार्क्स के तहत लगाए जाएं, ताकि पूरे प्रदेश के प्रथम वर्ष के बच्चों के दो साल खराब न हों। उन्होंने कहा कि मंडी एनएसयूआई  इकाई ने  बुधवार को ज्ञापन पत्र प्रिंसीपल राकेश शर्मा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश  विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा है और अगर सात दिन के अंदर एनएसयूआई की मांगंे पूरी नहीं की जाती हंै तो पूरे प्रदेश में एनएसयूआई  एक उग्र आंदोलन करेगी और सड़कों पर उतरेगी।