खाई में गिरी कार, पांच घायल

रिवालसर, सुंदरनगर  – सुंदरनगर से सट्टे लेदा क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार लेदा के साथ लगते गांव सलापड़ में एक कार सड़क से लगभग 200 फुट नीचे लुढ़क गई। इस दुर्घटना में कार चालक को चोटें आई हैं। शुक्रवार को एक कार (एचपी 28 1948) आंबलागलु से सुंदरनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान लेदा से दो किलोमीटर पीछे सलापड़ गांव के पास चालक द्वारा कार पर से नियंत्रण खो देने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़कने के कारण 200 फुट नीचे गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना होने से पहले गुरुकोठा स्कूल जाने वाले चार बच्चों ने इस कार में लेदा तक लिफ्ट ली थी। इसमें तीन लड़के व एक लड़की शामिल थे। वहीं, हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी। हादसा के दौरन एक स्थानीय लड़की ने कार को खाई में नीचे गिरते हुए देख कर शोर मचाया और उसी वक्त स्थानीय लोगों सोनू, रामू और एक अन्य व्यक्ति तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर गाड़ी उल्टी पड़ी हुई थी और चालक गाड़ी के बीच फंसा हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त कार में बच्चे खुद ही गाड़ी से बाहर निकल कर अपने घर की तरफ जा रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी को सीधा किया गया और चालक को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल चालक को तुरंत एक निजी गाड़ी में बिठाकर सुंदरनगर नागरिक अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। हैरानी की बात यह है कि बचाव करने वाले लोगों को इस बात का कोई आभास नहीं हुआ कि इस गाड़ी में दुर्घटना के समय चार बच्चे भी सवार थे। इस बात का पता तब चला जब सुंदरनगर ले जाते हुए चालक को होश आया तो उसने बताया कि उसके साथ गाड़ी में स्कूल के बच्चे भी लिफ्ट लेकर बैठे हुए थे, तब जाकर लोगों को पता चला कि जो बच्चे गाड़ी के पास से जा रहे थे वे गाड़ी में ही बैठे हुए थे। दुर्घटना के कुछ समय उपरांत बच्चों के माता-पिता खुद उनको सुंदरनगर अस्पताल लेकर गए, जहां एक बच्चे की बाजू टूट जाने के कारण उपचार करवाया गया। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग इतनी खाई में गिरने के बाद भी कार में सवार लोगों को कोई गंभीर चोट न लगने को एक चमत्कार ही मान रहे हैं।