खेल प्रेमियों से खेल कर गई बरसात

By: Sep 16th, 2019 12:10 am

धर्मशाला स्टेडियम में बारिश के कारण पहली बार रद्द हुआ मैच

धर्मशाला –देश भर में सबसे अधिक बारिश में दूसरे स्थान में रहने वाले धर्मशाला में पहली बार तेज बारिश के कारण मैच रद्द हो गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज को पहला मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया, जिससे एचपीसीए स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रशंसकों को निराश होना पड़ा। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बारिश के देवता इंद्रुनाग की मेहरबानी से यहां खिले मौसम में मैच होते रहे हैं, लेकिन इस बार धर्मशाला शहर में पिछले दो सप्ताह से लगातार तेज धूप के बाद रविवार को मैच वाले दिन तेज बारिश हुई। वर्ष 2005 से अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एक दर्जन अंतरराष्ट्रीय मैचों का सफल आयोजन हो चुका है। इसमें शुरूआती दौर में बारिश के कारण मैच हल्के प्रभावित हुए थे, लेकिन मैच रद्द करने की नौबत कभी भी नहीं आई थी। विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार एचपीसीए मैदान में देश-दुनिया की नज़रें मैच देखती है। इसमें अब तक टेस्ट, वन-डे और टी-20 का सफल आयोजन हो चुका है।  पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में समुद्र तल से 4780 फुट की ऊंचाई पर स्थित धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच रद्द होने के साथ इस स्टेडियम के गौरवमयी इतिहास में एक काला पन्ना जुड़ गया है। धर्मशाला स्टेडियम में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही दो अक्तूबर, 2015 को खेला गया था। इसके बाद वर्ष 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप में धर्मशाला को एक दर्जन मैचों की मेजबानी मिली थी। इसमें न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया और भारत-पाकिस्तान मैच भी शामिल था, लेकिन भारत-पाक मैच धर्मशाला में नहीं हो सका था, जबकि अन्य एक दर्जन टी-20 मैचों में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। साथ ही न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच भी रोमाचंक मैच खेले गए। वहीं, धर्मशाला स्टेडियम आईपीएल के टी-20 मैचों में भी जबरदस्त हिट रहा है। यहां हुए मैचों में अब तक बारिश का बिल्कुल भी प्रभाव नहीं पड़ा था, लेकिन रविवार को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच संभावित रोमांचक मुकाबले में बारिश ने पानी फेर दिया, जिससे लगभग 22 हजार दर्शकों को मायूस होकर लौटना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App