खो-खो की ट्रॉफी पर गोयला ने जमाया कब्जा

घरेड स्कूल में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर दून के विधायक ने नवाजे खिलाड़ी

बीबीएन -शिक्षा खंड पट्टा महलोग के तहत घरेड स्कूल में आयोजित प्राथमिक पाठशालाओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत करते हुए विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाडि़यों के उत्थान के लिए भरसक प्रयास कर रही है। कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। समारोह की अध्यक्षता खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शादी राम चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ जोन गोयला जोन रहा, जिसको मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा खो-खो छात्र वर्ग में गोयला जोन ने प्रथम, पट्टा महलोग जोन ने द्वितीय, खो-खो छात्रा वर्ग में गोयला जोन प्रथम, पट्टा महलोेग जोन द्वितीय, कबड्डी छात्र वर्ग में बरोटीवाला प्रथम, गोयला जोन द्वितीय, कबड्डी छात्रा वर्ग में पट्टा महलोग जोन प्रथम, बरोटीवाला जोन द्वितीय, वालीबाल छात्र वर्ग में पट्टा महलोग जोन प्रथम, बरोटीवाला जोन द्वितीय, बैडमिंटन छात्र वर्ग में पट्टा महलोग जोन प्रथम, कोट बेजा द्वितीय, छात्रा वर्ग में पट्टा महलोेग जोन प्रथम, कोट बेजा द्वितीय, एकांकी में गोयला जोन विजेता, लोकनृत्य में गोयला जोन विजेता रहे। इसके अलावा पट्टा महलोग जोन के शेर बहादुर को सर्वक्षेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पट्टा महलोग शादी राम, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हाकिम सिंह, ठाकुर दास, सोहन लाल, रामलोक, विजय शर्मा, सोहन लाल, सीमा देवी, हरीश कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।