गणित ओलंपियाड में आरुषि गांगटा फर्स्ट

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में डीएवी सरस्वती नगर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

रोहडू –सरस्वती नगर डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर सावड़ा के छात्रों का उप मंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में शानदार प्रदर्शन रहा। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहड़ू में किया गया जिसमें साइंस क्विज, साइंस एक्टिविटी कार्नर, गणित ओलंपियाड, नवचारित विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणित ओलंपियाड में वरिष्ठ वर्ग में विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा आरुषि गांगटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में ओजस नागटा व अवंतिका ठाकुर ने  द्वितीय तथा वरिष्ठ वर्ग में अरिंदम शर्मा तथा पार्थिव ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांइटिफिक सर्वे रिपोर्ट में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में आलोक शर्मा, साहिल शर्मा, समृति शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में कक्षा नौंवी की छात्रा आर्या मन्तान व ईतिका नेगी व कनिष्ठ वर्ग में नेहल चौहान व तेजस भूषण ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांईस एक्टिविटी कॉर्नर में कक्षा आठवी की छात्रा प्राजक्ता व कक्षा नौवीं के छात्र क्षितिज शर्मा ने प्रथम तथा कक्षा बाहरवीं के छात्र स्वपनिल शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अध्यापक विनय शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बारह छात्रों का चयन जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए हुआ है जिसमें आलोक शर्मा, साहिल शर्मा, समृति शर्मा, आर्या मन्तान, ईतिका नेगी, नेहल चौहान, तेजस भूषण का चयन साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट, पार्थिव ठाकुर, अरिंदम शर्मा विज्ञान प्रश्नोत्तरी, आरुषि गांगटा गणित ओलंपियाड, क्षितिज शर्मा व प्राजक्ता खलास्टा सांइस एक्टिविटी कार्नर के लिए हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने इस उपलब्धि पर छात्रों, अभिभावकों एवं अध्यापक वर्ग को शुभकामनाऐं दी तथा छात्रों को हर दिन कुछ नया कर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।