गणित की विशेषताओं पर डाला प्रकाश

By: Sep 23rd, 2019 12:02 am

खालसा कालेज में सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने जागरूक किए छात्र

अमृतसर -खालसा कालेज के पोस्ट ग्रेजुएट गणित विभाग की ओर से इनोवेशनस एंड एप्लीकेशन इन मैथमेटिक्स विषय पर दूसरा नेशनल सेमिनार करवाया गया। कालेज प्रिंसीपल डा. महल सिंह के सहयोग से करवाए गए सेमिनार में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रो. कपिल शर्मा व पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला के प्रो. विक्रमजीत सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर प्रो. कपिल शर्मा ने गणित विषय की विशेषताएं बताते हुए विद्यार्थियां को रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया व प्रो. विक्रमजीत सिंह ने गणित विषय से सबंधित अलग-अलग तरह की कम्प्यूटर तकनीकों के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए इन तकनीकों को कैसे व कहा प्रयोग कर वर्तमान समय के समान बना सकते हैं, इस बारे जागरूक किया। प्रिंसीपल ने विद्यार्थियों को गणित विषय की विशेषताओं के बारे बताया तथा कहा कि वक्ताओं द्वारा प्रदान की गई जानकारी के साथ जानकारी से विद्यार्थियों का भविष्य संवरेगा। इसके लिए हरेक विद्यार्थी को ऐसे  सेमिनार का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। गणित विभाग के मुखी प्रो. राजिंदर पाल कौर ने प्रिंसीपल की ओर से दिए गए सहयोग व आए हुए मुख्य मेहमानों का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों को ऐसे सेमिनारों की महत्ता के बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर डा. एमएस बतरा, डा. तमिंदर सिंह भाटिया, डा. हरविंदर कौर, डा. स्वराज कौर, डा. परमिंदर सिंह, डा. भूपिंदर सिंह, नवनीन बावा व समूह स्टाफ  मौजूद था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App