गले मिलकर विदा हुए देवी-देवता

By: Sep 27th, 2019 12:31 am

नित्थर में तीन दिवसीय रोबा मेले के समापन पर दिखा मेल-जोल का भव्य नजारा

आनी –नित्थर का तीन दिवसीय रोबा मेला देव विदाई के साथ समाप्त हो गया। इस मेले में स्थानीय देवता कुइकंडा नाग, दुर्गा माता शानी, गुडूमि नाग ने शिरकत की। लोगों ने उनका रोबा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान सभी देवों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मेल-जोल का भव्य नजारा प्रस्तुत किया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस मेले का लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महिला मंडलों ने रंग-बिरंगे वस्त्रों में सजकर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गुरुवार को मेले के अंतिम दिन दोपहर बाद एक सामूहिक नाटी का आयोजन किया गया, जिसका नाम प्राइड ऑफ रोबा नाटी दिया गया। नाटी ने बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण समेत आपसी भाईचारे का संदेश दिया। शाम को देव विदाई के समय सभी श्रद्धालु इस पल पर भाव विभोर हो उठे। इस दौरान सभी देवलु देवताओं संग खूब झूमे। उन्होंने नम आंखों से सभी देवताओं को विदाई दी और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। रोबा मेले के अंतिम दिन एसएमएस चोवासी ब्वायज संजय और श्याम ने धूम मचाई, उनके साथ अंजलि भारद्वाज और जेएएस  सोनू रवि ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।  तीन दिवसीय रोबा मेले में अनु ठाकुर, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य  व सामाजिक सवेरा संस्था की अध्यक्ष अनु ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ बुद्धि सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अनु ठाकुर नें मेले की शुभकामनाएं दीं। अनु ठाकुर और बुद्धि सिंह ठाकुर ने मेला कमेटी को 11 हजार रुपए दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App