गलैक्सी पब्लिक स्कूल में हिंदी हस्तलिखित प्रतियोगिता में मनवाई प्रतिभा

By: Sep 16th, 2019 12:49 am

नेहरू सदन के सजल का भाषण दमदार

नगरोटा सूरियां –गलैक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां मे हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने राष्ट्रीय भाषा हिंदी इस विषय के ऊपर विभिन्न गतिविधियों के द्वारा इनके महत्त्व को भी समझा।इस समारोह में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों की हिंदी हस्तलिखित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके साथ छठी से 11वीं तक के छात्राओं में निबंध लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें शिवानी सदन की आंचल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान नेहरू सदन की सिमरन तथा तृतीय स्थान आजाद सदन की दिव्यांशी वर्मा ने लिया। भाषण प्रतियोगिता में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक जूनियर वर्ग में नेहरू सदन का सजल महाजन प्रथम, आजाद सदन की रंजना वित्तीय तथा शिवानी सदन की सीनाक्षी प्रीति स्थान पर  रही था नौवीं से 11वीं कक्षा ताक सीनियर वर्ग में आजाद सदन की कृतिका प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर शिवानी सदन की हमेशा और नेहरू सदन की आर्ची रही तथा तृतीय स्थान पर टैगोर सदन की दक्षिता रही। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक निदेशक डाक्टर गुलशन कुमार, प्रधानाचार्या किरण लता, समन्वयक श्वेता रानी तथा स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन गतिविधि प्रमुख कंचन गुलेरिया ने करवाया तथा प्रतियोगिताओं का मंच संचालन शशि बाला तथा सविता शर्मा ने किया इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधक निदेशक डाक्टर गुलशन कुमार ने उन्हें बधाई दी और कहा आगे भी बच्चे इसी तरह से हर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App