गाड़ागुशैण स्कूल को 50 हजार का चेक

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

मंडी –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा के शुभारंभ पर शिकारी माता उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत विद्यालयों को पुरस्कृत किया। इसमें राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला संगलवाड़ा को शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में प्रथम पुरस्कार राशि 15000 का चेक ट्रॉफी और उत्कृष्ट विद्यालय प्रमाण पत्र  केंद्रीय मुख्य शिक्षक दलीप सिंह चौहान को प्रदान करके पुरस्कृत किया गया, जबकि दूसरा स्थान राजकीय प्राथमिक पाठशाला रेनगलू को प्राप्त हुआ,  जिसके लिए पाठशाला को 10,000 रुपए की राशि तथा तीसरे स्थान पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाड़ागुशैण को 5000 रुपए की राशि देकर के पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा राजकीय माध्यमिक पाठशाला रैनगलू को 25 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला थाचबहल को 15 हजार,  तथा तीसरे स्थान पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला कल्हनी को 10000 के राशि चेक द्वारा प्रदान की गई। राजकीय उच्च पाठशाला कथाओं को 35000 रुपए,  द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च पाठशाला लंबासाफड को 25000 रुपए तथा तीसरे स्थान पर राजकीय उच्च पाठशाला कशौड को 15000 रुपए की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की श्रेणी में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाड़ागुशैण को 50 हजार की राशि, दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगस्याड़ को 35 हजार की राशि तथा तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजाई को 25000 की राशि चेक द्वारा प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App