गिरते भू-जल स्तर ने बढ़ाई टेंशन, उपाए करें

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

हमीरपुर-कृषि भवन हमीरपुर के सभागार में आत्मा परियोजना निदेशक द्वारा कृषि आदान व्यवसायियों के लिए कृषि प्रसार सेवाएं संबंधी चलाए जा रहे एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सत्र के शुरू में आत्मा परियोजना निदेशक डा. कुलदीप वर्मा ने सर्वप्रथम उपस्थित मुख्यातिथि का स्वागत किया। तदोपरांत डीएईएसआई प्रोग्राम के उद्देश्यों व किसानों को होने वाले लाभों पर विचार व्यक्त किए। मुख्यातिथि राकेश ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान जिला के कृषि आदान व्यवसायियों को पंचायती राज संस्थाओं के महत्त्व व जिम्मेदारियों पर जोर डालते हुए कहा कि आधुनिक समाज के निर्माण में इन संस्थाओं का विशेष महत्त्व है। अब ग्रामीण स्तर की विकास योजनाओं का खाका पंचायत में ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मौके पर ही तैयार किया जाता है, ताकि हर स्तर पर जन सहभागिता बढ़े। हमारे भू-जल के गिरते जलस्तर पर उन्होंने विशेष चिंता जाहिर की तथा कहा कि हमें जहां तक संभव हो सके, जल संरक्षण के उपायों पर खास ध्यान देना होगा, अन्यथा भविष्य में बड़ी मुश्किलों पेश आएंगी। उन्होंने कहा कि वह पंचायतों द्वारा विशेष कोरमों में जाकर इस डिप्लोमा कोर्स में सीखी हुई कृषि की आधुनिक तकनीकों की जानकारी आम किसानों तक भी पहुंचाए। सत्र के अंत में डा. प्रीतम चंद शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App