‘गुडविल मिशन’ पर असम का मीडिया

By: Sep 11th, 2019 12:03 am

सात दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

शिमला – असम से हिमाचल प्रदेश में ‘गुडविल मिशन’ पर आए मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल एक सप्ताह के हिमाचल दौरे पर है। मुख्यमंत्री उनका स्वागत करते हुए कहा कि छोटा राज्य होने के बावजूद हिमाचल देश के बड़े राज्यों के लिए विकास का आदर्श बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल को स्वच्छ जलवायु प्रदूषण रहित वातावरण से नवाजा है, जिससे यह पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य बन कर उभरा है। राज्य सरकार ने प्रदेश में नए क्षेत्रों को पर्यटन के लिए विकसित करने के उद्देश्य से ‘नई राहें, नई मंजिलें’ योजना आरंभ की है। राज्य सरकार मंडी के जंजैहली, जिला शिमला के चांशल, कांगड़ा के बीड़ बिलिंग और पौंग डैम को नए पर्यटक गंतव्य के रूप में विकसित कर रही है। अपने पहले बजट में प्रदेश सरकार ने 30 नई योजनाओं की घोषणा की थी, जिन्हें कार्यान्वित किया जा चुका है। राज्य सरकार की अभिनव पहल जनमंच कार्यक्रम घरद्वार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने में वरदान सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि जनमंच के दौरान अब तक लगभग 40,000 से अधिक समस्याएं प्राप्त हुई हैं और इनमें से अधिकतर का निपटारा कर दिया गया है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जयराम ठाकुर को असम के मुख्यमंत्री का पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और उन्हें हिमाचल प्रदेश आने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने प्रतिनिधिमंडल को हिमाचल प्रदेश की विशिष्टताओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में तीव्र विकास कर रहा है। असम सरकार के जन संपर्क के संयुक्त निदेशक के. बारगोहेयर और वरिष्ठ सूचना अधिकारी समर कालिता ने मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को सम्मानित किया। निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन, संयुक्त निदेशक महेश पठानिया और अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App