गुरप्रीत मिस्टर, स्नोविया मिस फ्रेशर

By: Sep 23rd, 2019 12:01 am

केसीएल आईएमटी में जूनियर्स और नए स्टूडेंट्स का वेलकम

जालंधर -अपने जूनियर्स का स्वागत करने की समृद्ध परंपराओं के बाद केसीएल आईएमटी के मैनेजमेंट और आईटी के वरिष्ठ छात्रों ने एक फ्रेशर पार्टी ‘वेलकम फिएस्टा’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सरदारनी बलबीर कौर (गवर्निंग काउंसिल), एस जसपाल सिंह वाराइच (ज्वॉइंट सेक्रेटरी), एस सुखबीर सिंह चट्ठा (डायरेक्टर, अकादमिक अफेर्स, केसीएल ग्रुप), डा. एसके सूद (डायरेक्टर, केसीएल आईएमटी), डा. रमनदीप दियोल (उपनिदेशक अकादमिक प्रशासन-केसीएल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस), डा. इंद्रपाल सिंह (एचओडी, मैनेजमेंट), प्रो. कमल नैन शर्मा (एचओडी, आईटी) व  प्रो. राजन धीर ने की। छात्रों ने सरदारनी बलबीर कौर , एस जसपाल सिंह वाराइच और एस सुखबीर सिंह चट्ठा को गुलदस्ता भेंट किया। उसके बाद एमबीए और  एमसीए (तृतीय) के छात्रों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। फिर एमबीए (प्रथम), एमसीए (प्रथम), बीसीए (प्रथम), बीबीए (प्रथम) और बीकॉम (प्रथम) के छात्रों ने मॉडलिंग को रैंप पर प्रस्तुत करके दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी रंगीन पोशाक और आत्मविश्वास ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। एमसीए (तृतीय,पांचवें) और एमबीए (तृतीय) के वरिष्ठ छात्रों ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए भांगड़ा, गिद्दा, समूह नृत्य और स्किट प्रस्तुत किया। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया था, जिसमें पुरस्कार मैनेजमेंट और आईटी के उन मेधावी छात्रों को दिए गए, जिन्होंने पीटीयू के अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं में मैरिट के स्थान प्राप्त किए हैं। मैनेजमेंट विभाग के 29 छात्रों और आईटी विभाग के 29 छात्रों को विश्वविद्यालय से सम्मानित किया गया था। इस दौरान मिस्टर फ्रेशर गुरप्रीत सिंह (मैनेजमेंट) व राहुल कुमार (आईटी), मिस फ्रेशर शिफाली (मैनेजमेंट) और स्नोविया (आईटी), मिस्टर वेल ड्रेसेड करण औजला और साहिल, मिस चार्मिंग रमनदीप कौर, मिस्टर इंटलेक्चुअल अमृतपाल सिंह व मिसेज इंटलेक्चुअल जसमीत कौर को चुना गया। डा . एसके सूद (डायरेक्टर, केसीएल आईएमटी) ने शानदार पार्टी के आयोजन के लिए छात्रों और संकाय सदस्यों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App