गुरु नानक मिशन स्कूल के बाल वैज्ञानिक छाए

19 विद्यार्थियों की जिला स्तरीय सम्मेलन के लिए सिलेक्शन, प्रधानाचार्या ने दी बधाई

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के  गोरखूवाला स्कूल में संपन्न हुए उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना दबदबा कायम किया है। स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके बूते स्कूल के 19 विद्यार्थियों का जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए चयन हुआ है। स्कूल के निदेशक बीएस सैणी और प्रधानाचार्य देविंद्र कौर साहनी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए जिला स्तर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त उपमंडल स्तरीय सम्मेलन में उनके स्कूल के बच्चों ने क्विज स्पर्धा में जूनियर में पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर और सीनियर सेकेंडरी में उनके स्कूल के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे। एक्टिविटी कॉर्नर जूनियर, सीनियर और सीनियर सेकेंडरी वर्ग तीनों में तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों ने विद्यालय का एक-एक विद्यार्थी अगले स्तर के लिए चयनित हुआ है। मैथ ओलंपियाड़ में भी सीनियर और सीनियर सेकेंडरी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इसी तरह साइंस सर्वे रिपोर्ट मंे विद्यालय के आठ विद्यार्थी अपने-अपने थीम में सर्वश्रेष्ठ चुने गए। हर्ष का विषय यह है कि विद्यालय के सभी 19 बच्चे जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए चयनित हुए हैं।