गूगल ने शिक्षक दिवस पर बनाया डूडल

By: Sep 5th, 2019 10:56 am

सोशल नेटवर्किंग सर्च इंजन गूगल ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर खास तरह का एनिमेशन वाला डूडल बनाया है।गूगल ने अपने डूडल में एनिमेशन के रूप में एक ऑक्टोपस को शिक्षक के रूप में फिल्माया है। एनिमेशन में ऑक्टोपस शिक्षक के रूप में किताब पढ़ने के बाद गणित के प्रश्न को मछली रूपी छात्रों से हल करवाता है और बाद में उसे मिटा देता है। इस दौरान मछलियां उसे कुछ प्रतियां ला कर देती है। डूडल में ऑक्टोपस को शिक्षक के रूप में तथा मछलियों को छात्रों के रूप में दर्शाया गया है।देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज उनकी 131वीं जयंती है। डॉ. राधाकृष्णन देश के पहले उप-राष्ट्रपति, दूसरे राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, बेहतरीन शिक्षक, और राजनेता थे। पूर्व राष्ट्रपति को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App