गोली लगने से कांस्टेबल की मौत

मंडी में सलापड़ पावर हाउस की सुरक्षा में तैनात था जवान

डैहर – डैहर उपतहसील के अंतर्गत आने वाले सलापड़ स्थित डैहर पावर हाउस के स्विचयार्ड गैस प्लांट की सुरक्षा में तैनात चौथी आईआरबी बटालियन जंगलबैरी के कांस्टेबल सुशील कुमार (26) की गोली लगने से मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह जवान ड्यूटी पर मृत मिला है। जवान के माथे के बीचोंबीच गोली लगी है। अभी तक गोली लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि सुशील कुमार को गोली उसकी अपनी ही ऑटोमैटिक राइफल से लगी है। फिलहाल शव परिजनों को सौंपने के साथ ही पुलिस ने सुंदरनगर थाने में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा और फोरेंसिक टीम ने भी शुक्रवार को घटना स्थल का दौरा किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी मंडी ने मामले की जांच का जिम्मा सुंदरनगर थाना प्रभारी को सौंपा है। जानकारी के अनुसार सुशील कुमार पुत्र रतन लाल निवासी जाबली जि़ला बिलासपुर गुरुवार रात सुबह दो बजे से शुक्रवार सुबह पांच बजे तक ड्यूटी पर तैनात था। सुबह पांच बजे के करीब जब उसकी जगह अन्य सुरक्षा कर्मी ड्यूटी देने पहुंचा तो देखा कि सुशील को गोली लगी हुई थी। इस पर अन्य सुरक्षाकर्मियों ने घायलावस्था में कांस्टेबल को निजी वाहन में सुंदरनगर हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक सुशील कुमार दम तोड़ चुका था। शव का पोस्टमार्टम लाल बहादुर शास्त्री कालेज नेरचौक में करवाया गया। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि गोली लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आगे बढे़गी।