गोहर के डिपुओं का आटा खराब

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

सितंबर माह की 1214 क्विंटल खेप की गुणवत्ता में आई गिरावट से ग्राहकों ने किया किनारा

गोहर –सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सितंबर माह में आई आटे की खेप खराब निकलने से गोहर उपमंडल के अंतर्गत हजारों उपोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। आटे में आए फंगस व गुणवत्ता में आई गिरावट को लेकर लोगों ने डिपुओं से आटा खरीदना बंद कर दिया है। बरसात के मौसम में निकले इस खराब आटे से लोगों में कई बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। इससे सहमे उपभोक्ताओं ने सितबंर माह का आटे का कोटा खरीदना बंद कर दिया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से प्राप्त आंकड़े के अनुसार इस बार गोहर ब्लॉक के सहकारी सभाओं व निजी डिपो होल्डरों के लिए सितंबर माह में कुल 1214 क्विंटल आटे की खेप आई है। इसमें से सभी 39 सहकारी सभाओं तथा नौ निजी डिपो होल्डरों को करीब 1150 क्विंटल आटा वितरित कर दिया गया है। विभाग के चैलचौक स्थित गोदाम के प्रभारी लेखराज निरीक्षक ने स्वीकार किया कि सितंबर माह में आई आटे की खेप खराब निकलने की उनके पास कुछ शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि जिन-जिन डिपुओं से उन्हें आटा खराब होने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, वह वहां आटे के सैंपल लेंगे। यदि आटे के सैंपल फेल पाए गए तो विभाग संबंधित फर्मांे के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेगा। श्री लेखराज ने कहा कि उन्होंने तमाम सहकारी सभाओं व निजी डिपो होल्डरों को निर्देश जारी किए हंै कि वे खराब निकली किसी भी खाद्य वस्तु को न बेचें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App