गौड़ा में 500 लोगों की परखी सेहत

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

सोलन –प्रेस क्लब सोलन (रजि.) ने  अपना पांचवां फ्री मेडिकल कैंप ग्राम पंचायत हिन्नर के गौड़ा में लगाया , जिसमें शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कैंप में महर्षि मार्कंडेश्वर अस्पताल एवं मेडिकल कालेज एवं क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के विशेषज्ञ डाक्टरों ने मरीजों की सेहत की जांच की। फ्री मेडिकल कैंप में हिन्नर पंचायत के ग्रामीणों के अलावा साथ लगते सिरमौर एवं शिमला जिला की सीमावर्ती पंचायतों के करीब 500 लोगों ने शिविर में अपना चैकअप करवाया। इस दौरान इन्हें फ्री दवाइयां भी वितरित की गई। कैंप में मरीजों के कई आवश्यक शारीरिक टेस्ट भी मौके पर ही किए गए। यहीं नहीं, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप ने भी अपनी आंखों की जांच करवाई और नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर से उचित सलाह ली। इस अवसर पर मुख्यातिथि सुरेश कश्यप ने प्रेस क्लब की इस पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आइना है और पत्रकार अधिकतर समय काफी व्यस्त रहते हैं। इस कैंप में महर्षि मार्कंडेश्वर अस्पताल एवं मेडिकल कालेज के मेडिसिन विशेषज्ञ डा. प्रकाश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शैफाली आनंद व डा. श्रृष्टि, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. डेजी पुन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जतिन अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रविंद्र कुमार गुप्ता ने रोगियों के सेहत की जांच की। इसके अतिरिक्त स्टाफ नर्स रक्षा, शिवानी, प्रिया नेगी, उर्मिला, शिवानी, कल्पना और फार्मासिस्ट चंचल आदि ने अपनी सेवाएं दीं। इस मौके पर प्रेस क्लब के चेयरमैन मनीष शारदा ने मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप और उनके साथ आए गणमान्य व्यक्तियों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौड़ा के अध्यापक संदीप और एनएसएस यूनिट का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रेस क्लब सोलन की ओर से लीगल एडवाइजर अरविंद कश्यप, सीनियर वाइस चेयरमैन राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष मदन हिमाचली, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी मनमोहन वशिष्ठ के अलावा विशाल वर्मा, मोहिनी सूद, आदित्य सोफत, योगेश, सुनील कुमार, आशु के अलावा कई लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App