ग्रीन फील्ड आठवीं बार ओवरआल चैंपियन

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में श्रेया कटोच-निताली धर ने झटका पहला स्थान

नगरोटा बगवां –ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने जोनल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में कक्षा आठवीं की श्रेया कटोच और निताली धर ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाा। एक्टिविटी कार्नर में संस्कृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सााथ  ही मैथ्स ओलंपियाड में शिवांश बंटा प्रथम रहा । वरिष्ठ वर्ग विज्ञान प्रश्नोत्तरी में आर्यन शर्मा और निखिल चौधरी तृतीय रहे।  मैथ्स ओलंपियाड और एक्टिविटी कार्नर में अभिषेक चौधरी व कण्या गुप्ता प्रथम रहे । वरिष्ठ वर्ग विज्ञान प्रश्नोत्तरी में कक्षा जमा दो के सुचेता पाठक और इशु प्रथम रहे । एक्टिविटी कॉर्नर में मैथ ओलंपियाड में विश्व शर्मा और सक्षम वालिया प्रथम व द्वितीय रहे। सर्वे रिपोर्ट्स में स्तुति भटनागर, उपासना, अविशी शर्मा और अर्चिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। साइंटिफिक मॉडल में  अंशिका, प्रिंस व    शशांक ने द्वितीय स्थान हासिल किया । अब यह सभी चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस में नूरपुर में भाग लेंगे स्कूल के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य सुधांशु शर्मा ने साइंस को-आर्डिनेटर रोहित कौशल व अन्य शिक्षकों के योगदान की भी प्रशंसा की है