ग्रुप सांग में डीपीएस ने चमकाया नाम

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

भारत विकास परिषद शाखा की प्रतियोगिताओं में नौनिहालों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

डलहौजी –भारत विकास परिषद शाखा डलहौजी द्वारा रविवार को डलहौजी पब्लिक स्कूल में शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम डलहौजी डा. मुरारी लाल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि अध्यक्षता मेजबान स्कूल के चेयरमैन डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों तथा भारत विकास परिषद के अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डा. एससी गुप्ता ने की। समूहगान प्रतियोगिता में डलहौजी पब्लिक स्कूल डलहौजी ने प्रथम, सेट हार्ट कान्वेंट स्कूल डलहौजी ने द्वितीय व गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौजी ने तृतीय स्थान हासिल किया। समूहगान प्रतियोगिता में राजेश भगत, चंद्रकांत व मंगलदीप ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सेट हार्ट कान्वेंट स्कूल प्रथम, गुरु नानक पब्लिक स्कूल ने द्वितीय व नेता जी सुभाष चंद्र  बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौजी ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सेट हार्ट कान्वेंट स्कूल पहले, डलहौजी पब्लिक स्कूल दूसरे व गुरुनानक पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूलों की दस टीमों ने हिस्सा लिया।  मुख्यातिथि डा. मुरारी लाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कार एवं सेवा का मार्गदर्शन करने में भारत विकास परिषद बेहतर कार्य कर रहा है।  उन्होंने कहा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से बच्चो में राष्ट्र के प्रति भावना उत्पन्न होती है, वहीं समूहगान प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के अंदर हिंदी और संस्कृत भाषा के प्रति सम्मान बढ़ता है वहीं देश भक्ति की भावना भी विकसित होती है। भाविप के अखिल भारतीय राष्ट्र्रीय अध्यक्ष प्रो. डा. एससी गुप्ता ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र प्रेम, देशहित, संस्कति एवं भारत के इतिहास का ज्ञान होना है। वहीं, विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ संस्कार देना भी परिषद का उद्मेश्य है ताकि देश के युवा अच्छी शिक्षा के साथ संस्कारित भी हो। जिससे कि देश का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा की भाविप की 1500 शाखाएं देश के लगभग 500 जिलों में कार्य कर रही है।  उन्होंने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता को ऑनलाइन भी शुरू किया गया है। कार्यक्रम में भाविप के राष्ट्रीय मंत्री संगठन उत्तर क्षेत्र सुशील कुमार शर्मा, क्षेत्रीय सचिव सेवा कुमद मेहता, क्षेत्रीय सचिव संपर्क मनोज रतन, द्गांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद् हिमाचल पश्चिम कमल सूद, प्रांतीय महासचिव अरुण कुमार, प्रांतीय संगठन मंत्री डा. वीरेंद्ग कौल, प्रांतीय महिला प्रमुख हिमाद्री सोनी, भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विनोद महाजन, एसई विद्युत परिषद रुमेल सिंह, अधिशाषी अभियंता लोनिवि अरुण पठानिया, किरण चद्या, पूर्व शाखाध्यक्ष नरेंद्र महाजन, जीएनपीएस के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी, डा. विपिन ठाकुर, हिमोत्कर्ष डलहौजी शाखा के अध्यक्ष सतपाल शर्मा, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष बलविंद्र सिंह, विक्रम जरयाल, मनीष प्लाह, मनोहर सिंह ठाकुर, लक्षित सोनी सहित शाखा के अन्य पदाधिकारी व विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App