घटना प्रतिक्रिया प्रणाली की विशेषताएं जानी

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

नाहन –जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व हिमाचल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से लोक प्रशासन संस्थान हिमाचल प्रदेश हिप्पा द्वारा घटना प्रतिक्रिया प्रणाली आईआरएस की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में समापन हुआ। इस कार्यशाला में घटना प्रतिक्रिया प्रणाली की विशेषताओं, सिद्धांतों व आपदा के समय विपरित परिस्थितियों  से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि घटना प्रतिक्त्रिया प्रणाली आपदा से निपटने के लिए एक बेहतरीन प्रणाली है, जिसके माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में राहत एंव बचाव कार्यों का व्यवस्थित तरीके से निपटान किया जा सकता है उन्होंने कहा कि आपदा का कोई निर्धारित समय नहीं होता, परंतुं आपदा से निपटने के लिए हर व्यक्ति को मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए तभी आपदा से होने वाले जानमाल के नुकसान को कम किया जा सकता है।  उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के भोगोलिक स्वरूप के अनुसार अधिक वर्षा सूखा व भूकंप जैसी आपदाओं से कभी भी सामना हो सकता है ऐसी परिस्थितियों में यह प्रशिक्षण जमीनी स्तर पर आपदा से निपटने में लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के सभी विभागों के अधिकारियों को आपदा के समय उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाने व आपदा के समय समन्वय स्थापित करने के लिए यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण बेहद कारगर साबित होगा। अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर ने इस कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार सेवानिवृत्त कर्नल पीके पाठक व आयोजको का विस्तार से घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा, आपदा प्रबंधन हिप्पा के संकाय देशबंधू कायथ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App