घरयाणा में सजा ट्रेड फेयर

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

सुन्नी -उपमंडल शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत घरयाणा में लगभग दो हफ्ते तक चलने वाले ट्रेड फेयर का बुधवार को शुभारंभ हुआ। सुन्नी क्षेत्र में गत वर्ष से चलने वाले वाणिज्य मेले में व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है। हालांकि पहले दिन मेले में कोई खास आकर्षण नजर नहीं आया। इससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। आयोजक पहले दिन भीड़ जुटाने में भी नाकाम रहे। आयोजकों का दावा है कि नई जगह होने के कारण धीरे धीरे ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा। वहीं एक दो दिनों में सभी स्टाल मेले में लगा दिए जाएंगे, जिससे ग्राहकों को अवश्य लाभ मिलेगा। घरयाणा ट्रेड फ़ेयर में लगाए जा रहे स्टालों में विभिन्न प्रकार का सामान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आयोजकों के अनुसार मेले में लोगों को बाहरी राज्यों से हस्तशिल्प दस्तकारी, क्रॉकरी, लकड़ी का सामान तथा रेडीमेड गारमेंट्स एवं अन्य अनेक प्रकार का सामान उपलब्ध होगा। गौर है कि गत वर्ष नगर पंचायत सुन्नी के मेला मैदान में लगभग एक महीने तक ट्रेड फेयर आयोजित किया गया था। इस वर्ष व्यापार मंडल के साथ गतिरोध होने पर ट्रेड फेयर को घरयाणा पंचायत स्थानांतरित किया गया है। पंचायत प्रधान घरयाणा ज्योतिका वर्मा ने मेले का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि करसोग एवं सुन्नी तहसील के केंद्र बिंदु घरयाणा में इस प्रकार की गतिविधियों से दूरदराज के लोग भी लाभान्वित होंगे साथ ही पंचायत की आय में भी बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर उपप्रधान संजय भारद्वाज, पूर्व प्रधान बिहारी लाल ,कृषक सलाहकार समिति सदस्य गिरीश, व्यापारमंडल सुन्नी से विनोद, तानीमल तथा अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App