घुमारवीं में विवाहिता, चंबा में नाबालिग से बलात्कार

दुराचार के बाद, महिला को दी जान से मारने की धमकी

घुमारवीं – थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाले एक गांव की शादीशुदा महिला ने गांव के ही युवक पर पशुशाला में जबरन बलात्कार करने तथा जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने की है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी युवक पिछले एक साल से उसे तंग कर रहा था। वह फोन करता था तथा उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां देता था। महिला ने बताया कि करीब एक माह पहले उसने पशुशाला में उसके साथ जबरन बलात्कार किया तथा किसी को बताने पर उसे व उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। डर के मारे महिला ने इस संबंध में किसी को कुछ नहीं बताया। महिला के अनुसार एक हफ्ते पहले आरोपी युवक ने उसे फिर अपने घर बुलाया, लेकिन वह नहीं गई। उसने यह बात अपनी सास तथा पति को बताई कि युवक अब प्रतिदिन फोन करके उन्हें तंग कर रहा है तथा मिलने के लिए धमका रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि थाना घुमारवीं में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चाइल्डलाइन की शिकायत के बाद पुलिस में केस दर्ज

चंबा, तीसा – जिला के उपमंडल चुराह उपमंडल में नाबालिग के साथ शारीरिक, मानसिक एवं यौन शोषण होने का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा दस सितंबर को जागोरी टीम की एक कार्यकर्ता द्वारा चाइल्डलाइन को दी सूचना के बाद हुआ। चाइल्डलाइन समन्वयक ने बताया कि बच्ची दिमागी रूप से कमजोर है, जिसकी मां का 2007 में देहांत हो गया था। इसके बाद तीन वर्ष तक वह ननिहाल में ही रही। लड़की के पिता दूसरा विवाह करने के उपरांत उसे भी अपने घर वापस ले गया। उन्होंने बताया कि उसका पिता व सौतेली मां उससे सही व्यवहार नहीं करते थे। गत आठ सितंबर को बच्ची को एक महिला ननिहाल छोड़ने आई और उसने आपबीती सुनाई। बच्ची ने बताया कि उसे तिरपाल पर सुलाया जाता था और पर्याप्त भोजन भी नहीं दिया जाता था। साथ ही बच्ची के मामा ने उसके साथ यौन शोषण होने का भी खुलासा किया।  मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस अधीक्षक चंबा को सूचित किया गया। चाइल्ड लाइन टीम, जागोरी टीम की कार्यकर्ता एवं पुलिस दल ने बच्ची के गांव में पहुंचकर पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि उसका यौन शोषण करने वाला युवक भी उसी गांव का है और उसने कई बार बच्ची का यौन शोषण किया है। बच्ची ने यह भी बताया कि वह गर्भवती भी हो गई थी और उसके माता-पिता ने आरोपी युवक से पैसे लेकर उसका दो माह पूर्व गर्भपात करवाया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि की है।