घोटाले में शामिल लोगों की प्रॉपर्टी होगी अटैच

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

कृषि सहकारी सभा दियोली में हुए महाघोटाले पर सभा सचिव के साथ-साथ प्रबंधन समिति पर भी गिर सकती है गाज

गगरेट -कृषि सहकारी सभा दियोली में हुए महा घोटाले की गाज सभा सचिव के साथ-साथ प्रबंधन समिति पर भी गिर सकती है। इतने बड़े घोटाले के बाद सहकारिता विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं और सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सुरेंद्र वर्मा ने इस घोटाले में शामिल लोगों की प्रापर्टी अटैच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें प्रबंधन समिति के सदस्यों की प्रापर्टी भी सील हो सकती है। वहीं, इस मामले में सभा सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए सोमवार को सहायक पंजीयक सुरेंद्र वर्मा स्वयं गगरेट पुलिस थाना पहुंचे लेकिन पुलिस ने अब उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं इसके बाद ही प्राथमिकी दर्ज हो पाएगी। कृषि सहकारी सभा दियोली में हुए ग्यारह करोड़ सत्तर लाख रुपए के घोटाले में सचिव के साथ उस समय की प्रबंधन समितियां भी नप सकती हैं। इनके कार्यकाल में यह घोटाला हुआ है। विभाग की दलील है कि प्रबंधन समिति का कार्य भी निगरानी करना होता है। अगर घोटाला हुआ तो यह निश्चित है कि उस समय की प्रबंधन समिति ने अपना कार्य निष्पक्षता के साथ नहीं किया। यहीं वजह है कि सहायक पंजीयक ने अब जिस अवधि में घोटाला हुआ है उस अवधि में रही प्रबंधन समिति के सदस्यों की प्रापर्टी भी अटैच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभा सचिव की प्रापर्टी भी अटैच की जाएगी। जाहिर है कि अगर प्रापर्टी अटैच हुई तो उस प्रापर्टी की खरीद फरोख्त भी नहीं हो पाएगी। उधर, सभा सचिव पर मामला दर्ज करवाने के लिए भी सहकारिता विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सोमवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए सहायक पंजीयक सुरेंद्र वर्मा खुद पुलिस थाना पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही सभा सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो पाएगी। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सुरेंद्र वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभा सचिव की प्रापर्टी अटैच करने के साथ जिस अवधि में घोटाला हुआ उस दौरान की प्रबंधन समिति के सदस्यों की प्रापर्टी भी अटैच की जाएगी। लोगों की खून पसीने की कमाई का पैसा यूं ही नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बावत पुलिस में मामला दर्ज करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही प्राथमिकी भी दर्ज हो जाएगी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App