चंचल की आवाज पर मदहोश हुई मंडी

रविनगर के बज्रेश्वरी माता मंदिर में महाजाग व भजन संध्या के दौरान भजनों पर झूमे भक्त

मंडी –मंडी शहर के रविनगर में स्थित माता बज्रेश्वरी देवी का महाजाग उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महाजाग व भजन संध्या के दौरान मंडी शहर के अलावा कुल्लू, कांगड़ा, सहित अन्य क्षेत्रों से भक्तों ने हाजिरी भरी। भजन संध्या के दौरान विश्व विख्यात भजन सम्राट नरेंद्र चंचल ने मां की महिमा का गुणगान करके भक्तों को निहाल किया। नरेंद्र चंचल ने चलो बुलावा आया है, कृपा करदी मां, मां बज्रेश्वरी तेरी जय हो,  तेरे बिना रह नहीं सकदा मां, मां नाल गलां करेंगे, मां ने खेल रचया सहित अन्य भजन प्रस्तुत किए। इस उत्सव में (एमिल भगवती जागरण) केके शर्मा द्वारा देश-विदेश के फूलों से मां के भवन व पंडाल को आकर्षक बनाया गया था। इस महाजाग उत्सव में कांगड़ा देवी के मूल स्थान के पुजारी, हमीरपुर से सिंदूरी मां, दिल्ली कालका दरबार से इंदु खन्ना, झंडेवाली के दरबार से लोकेश सचदेवा, एमिल भगवती जागरण वाले केके शर्मा, बगलामुखी कांगड़ा से धीरज व अन्य गणमान्यों ने हाजिरी भरी। मंदिर के पुजारी ललित सोनवाल ने बताया कि महाजाग के मध्यरात्रि के दौरान दैवीय शक्ति से गूर ने अंगारों पर चलकर परीक्षा दी। कार्यक्रम में अटूट भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसका भक्तों ने खूब आनंद उठाया।