चंबा में भरे खाद्य वस्तुओं के सैंपल

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

स्वास्थ्य विभाग ने किया शहर में दुकानों का औचक निरीक्षण, दुकानदारों में मचा हड़कंप                                                

चंबा-स्वास्थ्य विभाग चंबा ने शुक्रवार को शहर और इर्द-गिर्द के क्षेत्र में दुकानों के औचक्क निरीक्षण के दौरान दो खाद्य वस्तुओं के सैंपल एकत्रित किए हंै। इन सैंपलों को सील करके जांच हेतु कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच में सैंपलों के मानकों पर सही न पाए जाने की सूरत में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंबा दीपक आनंद और प्रशिक्षक मधुबाला की टीम ने शुक्रवार को चंबा बाजार के अलावा परेल, उदयपुर व सुलतानपुर में औचक्क निरीक्षण किया। इस कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों ने गुणवत्ता पर संदेह होने पर घी और कॉफी के सैंपल एकत्रित किए हैं। टीम ने खाद्य विक्रेताओं को लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न करने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी दी। उन्होंने दुकानदारों को विभागीय मापदंडों के नुपालना के निर्देश भी दिए। उधर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा चंबा महेश कश्यप ने बताया कि शुक्त्रवार को औचक्क निरीक्षण के दौरान दो खाद्य वस्तुओं के सैंपल एकत्रित किए हैं। सैंपलों को जांच हेतु कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में भजा गया है। खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों पर विभाग पैनी नजर बनाए हुए है। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। बहरहाल, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचकर रह गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App