चमन को बेस्ट एथलीट का खिताब

By: Sep 25th, 2019 12:30 am

अंडर-19 टूर्नामेंट में ब्वाय स्कूल के खिलाडि़यों का ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा

चंबा –ऐतिहासिक चौगान में आयोजित अंडर-19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता की एथलेटिक्स मुकाबले की ओवरआल ट्रॉफी पर मेजबान राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के बेस्ट एथलीट का पुरस्कार भी राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के चमन कुमार को मिला। प्रतियोगिता की मार्च पास्ट की ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहंुता की झोली में गई। प्रतियोगिता के समापन मौके पर रिटायर्ड मेजर एससी नैयर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों व खिलाडियों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी खेलकूद प्रतियोगिता छुपी प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करती है, जो कि आगे चलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करती है। मेजर एससी नैयर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर प्रबंधन समिति की प्रंशसा भी की। इस प्रतियोगिता के हाकी मुकाबले में उदयपुर विजेता व चंबा उपविजेता रहा। फुटबाल में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा की टीम ने बाजी मारी, जबकि ककीरा उपविजेता रहा। हैंडबाल मुकाबले में चंबा विजेता व डलहौजी उपविजेता रहा। बॉक्सिंग मुकाबले में चुवाडी की टीम विजेता रही। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के कार्यवाहक प्रिंसीपल राजेश कश्यप ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हाकी, फुटबाल, हैंडबाल, बॉक्सिंग व एथलेटिक्स जैसी मेजर खेलों के मुकाबले करवाए गए। उन्होंने मुख्यातिथि को बैज लगाकर और खेल प्रभारी योगेश चौणा ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में करीब 350 छात्रों ने विभिन्न मुकाबलों में दमखम दिखाया। इस मौके पर सरोल पाठशाला की प्रिंसीपल मंजू नर्याल व हैडमास्टर शक्ति देहरा परीक्षित शर्मा सहित विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App