चाकू से गोद डाला प्रेमिका का पति

नालागढ़ में पत्नी के अवैध संबंधों के पर्दाफाश होने पर बहसबाजी… और प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

बीबीएन – नालागढ़ के तहत लखनपुर में एक युवक को तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि अवैध संबधों का राज खुलने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका के पति की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव का नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह नालागढ़ में पंजाब सीमा से सटे लखनपुर झीड़ा गांव की है, जहां भूपेंद्र सिंह (35), जो कि दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है, की पत्नी के प्रेमी ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस केअनुसार मंगलवार सुबह करीब चार बजे भूपेंद्र सिंह काम से जल्दी वापस घर आ गया, जैसे ही वह घर पहुंचा, तो उसने अपने घर पर पत्नी को गांव के ही एक युवक तिजेंद्र उर्फ रोड़ा के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया। इस दौरान भूपेंद्र व तिजेंद्र के बीच बहस हुई और हाथापाई के बीच तिजेंद्र ने तेजधार हथियार से भूपेंद्र पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस को इस घटना की इत्लाह दी और भूपेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को दिए बयान में प्रेम सिंह ने बताया कि भूपेंद्र सिंह इसका बड़ा भाई है। दोनों खड्ड से रेता पत्थर ढोने का काम करते हैं, मंगलवार भी अल सुबह यह व इसका बड़ा भाई भुपेंद्र सिंह रोजाना की तरह काला के ट्रैक्टर पर काम करने चले गए, लेकिन काला ने कहा कि आज उसकी तबीयत ठीक नही है तथा ट्रैक्टर में रेत भरने नहीं जाएंगे, जिस पर यह व इसका भाई भूपेंद्र सिंह वापस अपने घर आ गए। प्रेम सिंह ने बताया कि जब यह सोने लगा, तो उसी दौरान इसके भाई भूपेंद्र सिंह ने अपने घर से आवाज़ लगाई कि इसे रोड़ा ने मार दिया है, जिस पर यह दौड़कर भूपेंद्र के घर आया, तो देखा कि इसका भाई भूपेंद्र सिहं खून से लथपथ पड़ा था और उसके गले में व कमर के ऊपर बाईं तरफ घाव थे, जिस पर शिकायतकर्ता प्रेम सिंह ने पुलिस को सूचना देते हुए भूपेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके से फरार आरोपी दबोचा

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी चमन ने घटनास्थल का रुख किया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार आरोपी तिजेंद्र को धर दबोचा। डीएसपी ने बताया कि हत्या के पीछे मृतक की पत्नी के आरोपी के साथ अवैध सबंधों का होना सामने आया है। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने धारा-302 के तहत हत्या का मुकद्मा दर्ज करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव का नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।