चार दिन होंगी लोकनृत्य स्पर्धाएं

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

कुल्लू   –इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन आठ से 14 अक्तूबर तक किया जा रहा है। दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा दशहरा उत्सव के दौरान नौ से 12 अक्तूबर तक दिन के समय लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में जिला कुल्लू के लोकनृत्य दलों की लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता प्रतिदिन 10 बजे से आरंभ होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोकनृत्य दलों के लिए  मानक निर्धारित इस तरह से किए गए हैं, लोक नृत्य दलों में नर्तकों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी, जिसमें दल के गायक/वादक/नर्तक सम्मिलित होंगे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदर्शन अवधि 12-15 मिनट होगी । इसी के साथ प्रतियोगिता में पारंपरिक नृत्य, गीत एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा तथा संबंधित दल केवल अपने ही क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत करेगा। विभिन्न क्षेत्रों का मिला-जुला लोक नृत्य/गायक दल/वादक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा। लोकनृत्य दलों द्वारा परंपरागत वाद्यों का प्रयोग ही किया जाएगा तथा नर्तकों/ गायकों/वादकों के परिधान एवं आभूषण परंपरागत एवं मूल होने चाहिएं। निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।  प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले दलों को दशहरा समिति कुल्लू द्वारा इनाम राशि एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी। जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के भाग लेने के इच्छुक लोकनृत्य दलों से निवेदन है कि पांच अक्तूबर से पहले जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, देव सदन भवन, ढालपुर, कुल्लू में अपना नाम दर्ज करवाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01902-222406 पर संपर्क करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App