चार पुलिस लाइन्स में खुलेंगे पेट्रोल पंप

By: Sep 24th, 2019 12:06 am

केंद्रीय पुलिस कैंटीन के शुभारंभ पर सीएम ने की घोषणा

शिमला – हिमाचल प्रदेश की चार पुलिस लाइन में पेट्रोल पंप खोलने के लिए प्रदेश सरकार विचार कर रही है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में केंद्रीय कैंटीन के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलन, ऊना, बिलासपुर और मंडी पुलिस लाइनों में उपलब्ध भूमि के कुछ भाग पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के रिटेल आउटलेट को स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इन पेट्रोल पंपों से अर्जित लाभ को पुलिस कर्मियों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने पर खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां कार्यरत और सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए पुलिस मुख्यालय शिमला में केंद्रीय पुलिस कैंटीन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कैंटीन के माध्यम से 17 हजार कार्यरत पुलिस कर्मचारियों और 20 हजार सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के परिवारों को गुणवत्तायुक्त सामान  उपलब्ध होगा। इस कैंटीन के माध्यम से न केवल पुलिस कर्मियों के परिवारों को उत्पादों पर छूट प्राप्त होगी, बल्कि उन्हें एक स्थान पर दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं प्राप्त हो सकेंगी। उन्होंने पुलिस विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की सेवा को आरंभ करने की संभावनाओं को खोजने के निर्देश दिए, ताकि इन क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे कर्मियों को भी लाभ प्रदान किया जा सके। पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में लगभग 18 कैंटीनें चलाई जा रही हैं और शीघ्र ही दो अन्य कैंटीनें खोली जाएंगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व पुलिस महानिदेशक आरआर वर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App